Zero balance बैंक से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी जिससे आप AU Small Bank FD Rates, ई बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड ,इंटरेस्ट रेट ,इस तरह की सभी जानकारी आपको इस में देखने को मिलेगा साथ ही इस फाइनेंस में आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं या नहीं यहां रिस्क है फ्री है या नहीं इस तरह के तमाम जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप पढ़ने को मिलेगा।
Read More – Bank Jankari 2024, Bank से संबंधित सारी जानकारी
Au Small finance Bank Safety
अगर बैंक सेफ्टी की बात किया जाए तो हर बैंक आरबीआई द्वारा सर्टिफाइड फाइनेंस बैंक है जहां पर कस्टमर का पैसा सेफ रहता है इन केस अगर फाइनेंस बैंक बैंक करप्ट हो जाता है तो इस केस में आप कस्टमर को 5 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है तो सेफ्टी के मामले में अन्य बैंकों की तरह यहां बैंक भी सही है
Repuatation with others banks
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की रेपुटेशन के बाद किया जाए तो यहां स्मॉल फाइनेंस बैंक कहीं बड़े बैंकों को टक्कर दे चुका है क्योंकि अन्य बैंकों की तुलना में यहां पर सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट रेट ज्यादा है साथ ही यहां पर फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट को भी ज्यादा माना जाता है साथ यहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग भी किया जाता है साथ ही एयू फाइनेंस बैंक में
अन्य बैंक से किस प्रकार अलग है
अन्य बैंकों की तुलना में इस बैंक ने एडवरटाइजमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक करके यह बताया कि आप इस फाइनेंस बैंक के किसी भी ब्रांच में अगर आपका खाता खुला है तो आप अन्य शाखा में जाकर के अपना काम का सकते हैं जो की अन्य बैंकों में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है ।
साथ ही इसमें यह देखा जाता है कि जो सेविंग अकाउंट में जो इंटरेस्ट रेट दिया जाता है उसे 3 महीने के बाद ना देख करके हर महीने देने का विज्ञापन किया गया है तो इससे यह पता चलता है कि अन्य अन्य बैंकों की तुलना में यह फाइनेंस बैंक कुछ अलग है
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक Featured
Saving Account Interest rate
AU finance Bank सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर इंटरेस्ट रेट देता है जिसको आप नीचे कंपेयर करके देख सकते हैं
Article Name | Saving Account Rates |
---|---|
Balance less than INR 1 lakh | 3.50% |
Balance from INR 1 lakh to 10 lakh | 5.00% |
Balance from INR 10 lakh to 25 lakh | 6.00% |
Balance from INR 25 lakh to 1 Cr | 7.00% |
AU Small Bank FD Rates
इस फाइनेंस बैंक की एफडी रेट की बात किया जाए तो यहां बेहतर देखने को मिल जाता है क्योंकि यहां पर आपको एक ही दिन के अंतराल में इंटरेस्ट रेट 1 से 2% बढ़ जाता है
Article Name | FD Rates |
---|---|
Tenure – 365 Days | 6.10% |
Tenure – 366 Days | 7.35% |
Debit cards charges
भारत में डेबिट कार्ड का चरण बहुत ज्यादा देखा जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग की परिवार से बिलॉन्ग करते हैं इस वजह से अधिकतर डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज को लेकर के मन में सवार रहता है इससे और फाइनेंस बैंक के डेबिट कार्ड चार्ज अन्य के मुकाबले बहुत कम है
Article Name | Debit cards charges |
---|---|
Indusind | 500+18% GST, 249+18%GST |
Kotak | 299+18% GST |
AU Small Finanace Bank | 150+18% GST |
Virtual debit Options
एडु फाइनेंस बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड का फैसिलिटी नहीं दिया जाता है इसमें फिजिकल डेबिट कार्ड रखना होता है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड का फैसिलिटी प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से आप कहीं भी पैसा लेनदेन कर सकते हैं
एटीएम ट्रांजेक्शन
इस फाइनेंस बैंक के एटीएम में आप अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं किसी अन्य बैंक के एटीएम में ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1 महीने में पांच ट्रांजैक्शन फ्री देखने को मिलता है उसके बाद आपको पर ट्रांजैक्शन ₹20 प्लस जीएसटी चार्ज के तौर पर देना पड़ता है